Site icon hindi.revoi.in

पर्यटन केंद्रों का विकास सिर्फ सरकारी योजनाओं का हिस्सा नहीं, बल्कि जनभागीदारी का भी अभियान : पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 21 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में पर्यटन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं। पर्यटन केंद्रों का विकास केवल सरकारी योजनाओं का ही हिस्सा नहीं, बल्कि जनभागीदारी का एक अभियान भी है और देश की सांस्कृतिक धरोहर के विकास का यह एक बड़ा उदाहरण है।

सोमनाथ मंदिर के पास नए सर्किट हाउस भवन का उद्घाटन किया

गुजरात में सोमनाथ मंदिर के पास नए सर्किट हाउस भवन का शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्थाओं में बड़ा योगदान दे रहा है। भारत में भी हर राज्य और क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस मुद्दे पर समग्र रूप से ध्‍यान दिया जा रहा है और बड़े पैमाने पर कई धार्मिक, सांस्कृतिक और धरोहरों को पर्यटन सर्किट में विकसित करने का काम किया जा रहा है।

पर्यटन के लिए लोकल फॉर वोकल अपनाने की अपील

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे पर्यटन के लिए लोकल फॉर वोकल अपनाएं और किसी विदेशी पर्यटन स्थल पर जाने की योजना बनाने से पहले देश के ही पर्यटन स्थलों पर जाने पर विचार करें। उन्होंने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, लोगों की सुविधा और नवीन तथा आधुनिक सोच पर भी जोर दिया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने रामेश्वरम में एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक बनवाया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और क्रांतिवीर श्यामजी कृष्ण वर्मा से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों का विकास किया। जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालने के लिए देशभर में जनजातीय संग्रहालय भी बनाए जा रहे हैं।’

सोमनाथ मंदिर के पास नया सर्किट हाउस बनने से लाखों पर्यटकों को फायदा मिलेगा

उन्होंने कहा, ‘हम उन परिस्थितियों को जानते हैं कि सोमनाथ मंदिर को तोड़ा गया और सरदार पटेल के प्रयासों से इसका पुनर्निर्माण किया गया। ये ऐतिहासिक घटनाएं हमारे लिए एक बड़ा संदेश है। सोमनाथ मंदिर के पास नवनिर्मित सर्किट हाउस से हर साल लाखों पर्यटकों को फायदा मिलेगा।’ समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सी.आर. पाटिल और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Exit mobile version