Site icon Revoi.in

गुजरात : पीएम मोदी ने साबर डेयरी में 305 करोड़ की लागत से निर्मित मिल्क पाउडर निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया

Social Share

अहमदाबाद, 28 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार साबरकांठा में साबर डेयरी में 120 एमटीपीडी पाउडर निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। यह निर्माण संयत्र 305 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। संयंत्र का लेआउट वैश्विक खाद्य सुरक्षा मानकों को पूरा करता है। यह लगभग शून्य उत्सर्जन के साथ अत्यधिक ऊर्जा कुशल है। संयंत्र नवीनतम और पूरी तरह से स्वचालित बल्क पैकिंग लाइन से सुसज्जित है।

गुजरात और तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने साबर डेयरी में एसेप्टिक मिल्क पैकेजिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया। यह 3 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक संयंत्र है। इस परियोजना को लगभग 125 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ क्रियान्वित किया गया है। संयंत्र में अत्यधिक ऊर्जा कुशल और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के साथ नवीनतम स्वचालन प्रणाली है जो दुग्ध उत्पादकों को बेहतर पारिश्रमिक सुनिश्चित करने में मदद करेगी।

साबर चीज और ह्वे ड्रायिंग प्लांट प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी

प्रधानमंत्री साबर चीज और ह्वे ड्रायिंग प्लांट प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी। परियोजना का अनुमानित परिव्यय लगभग 600 करोड़ रुपये है। प्लांट चेडर चीज (20 एमटीपीडी), मोजेरेला चीज (10 एमटीपीडी) और प्रोसेस्ड चीज (16 एमटीपीडी) का निर्माण करेगा। पनीर के निर्माण के दौरान उत्पन्न मट्ठा को भी 40 एमटीपीडी की क्षमता वाले ह्वे सुखाने वाले संयंत्र में सुखाया जाएगा।

चेन्नई में पीएम मोदी चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे

पीएम मोदी गुजरात दौरे के बाद चेन्नई जाएंगे, जहां शाम को जेएलएन इनडोर स्टेडियम में वह 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम अन्ना यूनिवर्सिटी के 42वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।