नागपुर, 11 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 520 किलोमीटर लंबे समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया। सात सौ एक किलोमीटर का यह एक्सप्रेसवे भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है। यह महाराष्ट्र के 10 जिलों से होकर गुजरेगा। इसे करीब 55 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
‘अमृत काल‘ में राज्यों की प्रगति देश का विकास करेगी
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि समृद्धि महामार्ग से महाराष्ट्र में सुचारु सड़क-सम्पर्क सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लिए यह बहुत ही खास दिन है। नागपुर से शुरू की गई विकास परियोजनाओं से लोगों का जीवन बदल जाएगा।
नागपुर एम्स राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी क्रम में देश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए एक और एम्स राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम मोदी ने ही जुलाई, 2017 में इस अस्पताल की आधारशिला रखी थी। इस पर एक हजार 575 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पहले चरण की मेट्रो राष्ट्र को समर्पित की और खापरी मेट्रो स्टेशन पर नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी।
उन्होंने नागपुर मेट्रो में प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप क्षेत्र के विद्यार्थियों और समाज के विभिन्न नागरिकों के साथ विचार विमर्श किया। इससे पहले पीएम मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रवाना किया। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत रेलगाड़ी दोनों ओर से शनिवार को छोड़कर शेष 6 दिनों में चलेगी।