देवघर (झारखंड), 12 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड में देवघर हवाई अड्डे के साथ पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत जीर्णोद्धार किए गए बाबा बैद्यनाथ मंदिर का भी उद्घाटन किया।
16,800 करोड़ की लागत वाली 25 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
पीएम मोदी ने इस क्रम में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और 12 विकास योजनाओं का शिलान्यास शामिल था।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि वह 16 हजार आठ सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए झारखण्ड में हैं। उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई विकास योजनाओं से झारखंड में सम्पर्क सुविधा में बढोतरी होगी और लोगों का जीवन सुगम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत देश के एक करोड से ज्यादा नागरिकों ने हवाई यात्रा की है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि कोलकाता से देवघर के लिए आज से हवाई सेवा शुरू हो गई है। जल्द ही कोलकाता, पटना, दुमका, बोकारो, जमशेदपुर और नई दिल्ली से भी उडान सेवा शुरू की जाएगी।’ प्रधानमंत्री ने न देवघर में एक रोडशो भी किया, जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
संथाल परगना के लोगों का सपना साकार हो गया – ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि देवघर हवाई अड्डे के उद्घाटन से संथाल परगना के लोगों का सपना साकार हो गया है। ये हवाई अड्डा श्रावणी मेले से पहले शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि झारखण्ड में 14 नये हवाई मार्ग शुरू किये जाएंगे।
सीएम सोरेन ने विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयासों की सराहना की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। सोरेन ने राज्य के पिछडे जनजातीय बहुल इलाकों में विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।