Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूरे हो चुके खण्‍ड का लोकार्पण किया

Social Share

कानपुर, 28 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूरे हो चुके खंड का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया और मेट्रो में सवार हो कर आईआईटी से गीता नगर तक की यात्रा की।

मेट्रो रेल लाइन की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण हो चुके इस खंड की लंबाई आईआईटी कानपुर से मोती झील तक नौ किलोमीटर है जबकि पूरी मेट्रो रेल लाइन की लंबाई 32 किलोमीटर है। परियोजना की लागत 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

मेट्रो रेल सुविधा वाला यूपी का पांचवीं शहर बना कानपुर

इसके साथ ही कानपुर उत्‍तर प्रदेश का पांचवां शहर बन गया है, जहां मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई है। लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद पहले ही मेट्रो रेल सेवा से जुड़ चुके हैं।

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत 15 नवम्‍बर, 2019 में आदित्‍यनाथ सरकार ने की थी। कोविड महामारी के बावजूद यह मेट्रो रेल परियोजना दो वर्ष से भी कम समय में पूरी की गई।

बीना-पनकी मल्‍टी प्रोडक्‍ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन

पीएम मोदी ने इसके अलावा बीना-पनकी मल्‍टी प्रोडक्‍ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन किया। 356 किलोमीटर लंबी बीना-पनकी मल्‍टी प्रोडक्‍ट पाइपलाइन परियोजना की क्षमता लगभग 34.50 लाख मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है। मध्‍य प्रदेश के बीना रिफाइनरी से उत्‍तर प्रदेश के कानपुर तक इस की कुल निर्माण लागत 1500 करोड़ से अधिक है। इससे बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्‍पाद पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

 

Exit mobile version