Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन का किया उद्घाटन, अमृत भारत व वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Social Share

अयोध्या, 30 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन किया। इस अवसर उन्होंने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस और छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।

लगभग चार घंटे के अयोध्या दौरे पर आए पीएम मोदी ने पहले लगभग 15 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और फिर अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसका उद्घाटन किया। इस स्टेशन का 240 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को मॉडल के जरिए रेलवे स्टेशन में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। यह एक तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है, जहां पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्से में पारंपरिक झलक है, इसमें डिजाइन के कई पहलू भगवान राम के जीवन के साथ-साथ राम मंदिर से भी प्रेरित हैं। स्टेशन के ऊपर एक संरचना है, जिसका डिज़ाइन शाही ‘मुकुट’ जैसा है, जबकि इसके ठीक नीचे एक दीवार पर एक धनुष को चित्रित किया गया है। यह अयोध्या के साथ भगवान राम के जुड़ाव को दिखाता है।

इन दो रूटों पर होगा अमृत भारत ट्रेनों का संचालन

पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) को हरी झंडी दिखायी।

अमृत भारत एक्सप्रेस की विशेषता

सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नयी श्रेणी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ एक ‘एलएचबी पुश-पुल’ ट्रेन है, जिसमें गैर वातानुकूलित बोगियां हैं। इसमें रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इन रूटों पर चलेंगी छह नई वंदे भारत ट्रेनें

इसके अलावा पीएम मोदी ने दिन छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

Exit mobile version