तुमकुरु, 6 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलीकॉप्टर निर्माण फैक्ट्री का उद्घाटन किया। 615 एकड़ में फैली एशिया की सबसे बड़ी इस हेलीकॉप्टर निर्माण फैक्ट्री में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर के साथ अटैक हेलीकॉप्टर भी बनेंगे।
‘यही HAL है, जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गई‘
पीएम मोदी ने इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘यही एचएएल है, जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए। यही एचएएल है, जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं, लोगों को उकसाया गया। लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों ना हो, सच के आगे एक दिन जरूर हारता है। आज एचएएल की ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, एचएएल की बढ़ती ताकत, बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आने वाले समय में तुमकुरु में ही सैकड़ों हेलीकॉप्टर बनने वाले हैं और इससे करीब चार लाख करोड़ रुपये का बिजनेस होगा। जब इस प्रकार मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्रियां लगती हैं तो हमारी सेना की ताकत तो बढ़ती ही है, साथ ही हजारों रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी मिलते हैं। आज सैकड़ों ऐसे हथियार और रक्षा उपकरण हैं, जो भारत में ही बन रहे हैं उनका हमारी सेनाएं उपयोग कर रही हैं। आज आधुनिक असॉल्ट राइफल से लेकर टैंक-पोत, नौसना के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर, हेलीकॉप्टर, फाइटर जेट, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत खुद बना रहा है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक संतों और ऋषियों-मनीषियों की भूमि है। अध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान की परंपरा को कनार्टक ने हमेशा सशक्त किया है। कर्नाटक टैलेंट, युवा इनोवेशन की धरती है। ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग से लेकर तेजस फाइटर प्लेन बनाने तक कर्नाटक के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ताकत को दुनिया देख रही है।’
गौरतलब है कि 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए इसी वर्ष चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ भाजपा एक बार फिर वापसी की कोशिशों में जुटी है और प्रधानमंत्री का हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया जाना भी चुनावी तैयारियों का ही एक हिस्सा माना जा रहा है।