Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने आकाशवाणी प्रसारण के विस्तार के लिए 100 वॉट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का किया लोकार्पण

Social Share

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में आकाशवाणी प्रसारण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 100 वॉट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया। ये ट्रांसमीटर 18 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 85 जिलों में स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही आकाशवाणी के ट्रांसमीटरों का नेटवर्क 524 से बढ़कर 615 हो गया है। यानी अब आकाशवाणी का प्रसारण देश की 73 प्रतिशत से अधिक आबादी को सुलभ होगा।

प्रसारण सिर्फ संचार के साधनों को ही नहीं बल्कि लोगों को भी जोड़ता है

प्रधानमंत्री मोदी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर आकाशवाणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के एफएम प्रसारण सेवा के विस्तार में यह एक बड़ा कदम है। अब सभी भाषाओं और विशेष रूप से 27 बोलियों वाले क्षेत्रों में एफएम प्रसारण होगा। उन्होंने कहा कि प्रसारण सिर्फ संचार के साधनों को ही नहीं बल्कि लोगों को भी जोड़ता है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार, प्रौद्योगिकी को दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में ऑप्टिकल फाइबर और सस्‍ते डेटा ने लोगों तक सूचना की पहुंच को आसान बना दिया है। इससे गांवों में डिजिटल उद्यमिता को बढ़ावा मिला है।

उन्‍होंने कहा कि सूचना के प्रसार और कृषि के लिए मौसम का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त करने में ये एफएम ट्रांसमीटर मुख्य भूमिका निभाएंगे। रविवार को प्रस्तावित ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वें कडी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर के लोगों के साथ गहरा जुड़ाव रेडियो के अलावा किसी और माध्यम से संभव नहीं हो सकता।

आकाशवाणी का प्रसारण अब देश की 73 प्रतिशत से अधिक आबादी को सुलभ होगा

दरअसल, देश के दूरदराज के क्षेत्रों में सूचना के प्रसार में रेडियो क्रांति लाने के लिए एफएम नेटवर्क का विस्तार किया गया है। इस क्रम में झारखंड में तीन ट्रांसमीटर – गोड्डा, लोहरदगा और बरहरवा में लगाए गए हैं। ये राज्य के आकांक्षी जिलों में शुरू किये गए हैं।

माओवादी हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों, आकांक्षी जिलों और देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रांसमीटर लगाने के लिए प्राथमिकता दी गई है। देश में एफएम रेडियो प्रसारण की मांग लगातार बढने के कारण सरकार ने देश में 63 और एफएम ट्रांसमीटर लगाने की मंजूरी दे दी है। इसी कड़ी में गुजरात के 10 जनजातीय क्षेत्रों में एफएम ट्रांसमीटर लगाए गए हैं।

हरियाणा में जींद और भिवानी में दो एफ.एम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया गया। इन एफ.एम ट्रांसमीटरों से लगभग 20 किलोमीटर का क्षेत्र कवर होगा। वहीं उत्तर प्रदेश के औरैया, फतेहपुर, ललितपुर, देवरिया चित्रकूट और सिद्धार्थ नगर जिलों में छह ट्रांसमीटर शामिल हैं। इन जिलों में उद्घाटन समारोह के जीवंत प्रसारण में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह में केंद्रीय मंत्रियों और राज्य सरकार के मंत्रियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आकाशवाणी का एफएम नेटवर्क भारत की विकास गाथा को देशभर में ले जाएगा – ठाकुर

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लेह से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। ठाकुर ने देश में रेडियो के विस्तार में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि आज आकाशवाणी देश में सबसे बड़ा एफएम नेटवर्क है और यह भारत की विकास गाथा को देशभर में ले जाएगा।