Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

Social Share

पटना, 29 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पहुंचने के बाद उन्होंने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद पटना में उनके एक रोड शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा।

गौरतलब है कि पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्मित नया टर्मिनल आधुनिक तकनीक और सुख-सुविधा से लैस है। अत्याधुनिक तकनीकों और यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है। इसका निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है। टर्मिनल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी पूरी जानकारी ली। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ थे।

वहीं, पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए पूरा शहर सड़कों पर उमड़ पड़ा। रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ हुआ। इससे बहुत पहले से ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे अपने नेता का इंतजार करते दिखे। सड़कों पर सुरक्षा घेरे के दोनों तरफ अपार जनसमूह नजर आ रहा था।

जब प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू हुआ तो पूरा पटना ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े नारों से गुंजायमान हो गया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। वह अपने वाहन पर बैठे आगे बढ़ते जा रहे हैं और हर कोई प्रधानमंत्री की एक तस्वीर अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिए लालायित नजर आ रहा है।

रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़कों के किनारे खड़े थे और उनका अभिनंदन कर रहे थे। लोगों के हाथों में भाजपा के झंडे और पीएम मोदी के कटआउट थे। कई लोग तिरंगा लहरा रहे थे। पटना हवाई अड्डे से लेकर भाजपा कार्यालय तक हो रहे इस रोड शो के दौरान कई स्थानों पर मंच तैयार किया गया था, जिस पर से लोग प्रधानमंत्री का अभिवादन करते दिखे। एक मंच पर शंख ध्वनि और फूल वर्षा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पहली बार पटना पहुंचे

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री पहली बार पटना पहुंचे हैं। इससे पहले, पहलगाम हमले के बाद उन्होंने अपना पहला सार्वजनिक संबोधन बिहार के ही दरभंगा में किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

विक्रमगंज में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी शुक्रवार को रोहतास के विक्रमगंज जाएंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनके आगमन को लेकर एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खास उत्साह है।

Exit mobile version