Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, 2019 में रखी थी आधारशिला

Social Share

ईटानगर, 19 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पहले ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन किया। डोनी पोलो हवाई अड्डा होलोंगी में स्थित है और इसके संचालित होने के बाद संपर्क, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वर्ष 2019 में पीएम मोदी ने इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की आधारशिला रखी थी और रेट्रोफिटेड तेजू हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था।

645 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया

एक आधिकारिक बयान के अनुसार होलोंगी में टर्मिनल का निर्माण 645 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसका क्षेत्रफल 4100 वर्ग मीटर है और अधिकतम क्षमता प्रति घंटे 200 यात्रियों को संभालने की है। इसमें आठ ‘चेक-इन काउंटर’ होंगे और व्यस्त समय के दौरान 200 यात्रियों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

देश के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में कोई हवाई अड्डा नहीं था। निकटतम सुविधा असम के उत्तरी लखीमपुर जिले में 80 किलोमीटर दूर लीलाबाड़ी हवाई अड्डे पर है। पीएम मोदी ने ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का उद्घाटन करने के  अलावा 600 मेगावाट क्षमता वाला कामेंग जल विद्युत स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित किया।

अधिकारियों ने बताया कि 4,100 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले डोनी पोलो हवाई अड्डा यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। 2,300 मीटर लंबा रनवे होगा, जो बोइंग 747 की ‘लैंडिंग’ और ‘टेक-ऑफ’ के लिए उपयुक्त होगा। इंडिगो एयरलाइंस 28 नवंबर से हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत करेगी। इस हवाई अड्डे का नाम राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है।

Exit mobile version