Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने जीपीबीएस का किया उद्घाटन, बोले – कोविड के बावजूद एमएसएमई क्षेत्र में भारत का श्रेष्ठ प्रदर्शन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

सूरत, 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से गुजरात के सूरत में वैश्विक पाटीदार व्‍यापार सम्‍मेलन (जीबीपीएस) का उद्घाटन किया। मिशन 2026 के तहत सरदारधाम में आयोजित इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य पाटीदार समुदाय के सामाजिक तथा आर्थिक विकास पर बल देना है।

PM Modi inaugurates Global Patidar Business Summit in Gujarat

पीएम मोदी ने तीन दिवसीय समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में पर्याप्‍त संसाधन मौजूद हैं और हमें केवल आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रबल करने की जरूरत है। यह विश्वास तभी आएगा, जब विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद सूक्ष्‍म, लघु, और मध्‍यम उद्यम (एमएसएमआई) क्षेत्र सरकार के सहयोग से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्पादन प्रोत्साहन योजना ने पुराने क्षेत्रों में मेक इन इंडिया में उत्साह भरने के साथ-साथ सेमीकंडक्टर जैसे नए क्षेत्रों के विकास की संभावनाएं भी पैदा की हैं।

साधारण परिवारों के युवाओं को भी उद्यमी बनाने का प्रयास

उन्होंने कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास है कि नीतियों और काम के माध्यम से साधारण परिवारों के युवा भी उद्यमी बनें। इस क्रम में मुद्रा योजना देश के उन लोगों को अपना व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहन दे रही है, जिन्होंने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं था।

वैश्विक पाटीदार बिजनेस समिट का आयोजन हर दो वर्ष में किया जाता है। इससे पहले 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे। सूरत में आयोजित वैश्विक पाटीदार व्‍यापार सम्‍मेलन -2022 का मुख्‍य विषय आत्‍मनिर्भर समुदाय से आत्‍मनिर्भर गुजरात और आत्‍मनिर्भर भारत है। सम्‍मेलन का लक्ष्‍य समुदाय के भीतर लघु, मध्‍यम और बडे उद्यमों को एकजुट करना, नये उद्यमियों को सहायता और समर्थन देना तथा शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार में मदद देना है। तीन दिवसीय सम्‍मेलन में अन्‍य बातों के अलावा सरकार की उद्योग नीति के विभिन्‍न पहलुओं, सूक्ष्‍म लघु और मध्‍यय उद्यमों, स्‍टार्टअप और नवाचार पर चर्चा होगी।

 

Exit mobile version