Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : पीएम मोदी ने विकास से जुड़ीं 22 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

दाहोद, 20 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार को यहां आयोजित ‘आदिजाति महा सम्मेलन’ के दौरान दाहोद और पंचहमल में विकास से जुड़ीं 22 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी मौजूद रहे।

दाहोद में स्थापित होगा 20 हजार करोड़ का इलेक्ट्रिक रेल इंजन कारखाना

दाहोद जिले के बाहरी इलाके में बड़ी संख्या में एकत्र जनजातीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इलाका ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक बड़ा केंद्र बन जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आजादी से पहले यहां एक भाप चालित रेल इंजन वर्कशॉप की स्थापना की गई थी। अब यह ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देगा, क्योंकि रेलवे यहां 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करके इलेक्ट्रिक रेल इंजन निर्माण सुविधा स्थापित करेगी। दाहोद इलेक्ट्रिक इंजनों की मांग को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाएगा।

PM Modi launches multiple development projects in Dahod, Gujarat.

उन्होंने कहा, ‘मैं सर झुकाकर कह सकता हूं कि भारत का कोई भी आदिवासी क्षेत्र हो, मेरे आदिवासी भाई-बहनों का जीवन पानी जितना पवित्र और नई कोपलों जितना सौम्य होता है। मैंने दाहोद में अनेकों परिवारों के साथ, पूरे क्षेत्र में बहुत लंबा समय बिताया है।’

पीएम मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की विदेशों में भी मांग बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने में दाहोद बड़ी भूमिका निभाएगा। भारत अब दुनिया के चुनिंदा देशों में है, जो 9 हजार हॉर्स पावर के शक्तिशाली लोको बनाता है। इस नए कारखाने से हजारों लोगों को रोजगार और नए कारोबार की संभावनाएं होगी।

उन्होंने कहा, ‘आज दाहोद और पंचमहाल के विकास से जुड़ी 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। जिन परियोजनाओं का आज उद्घाटन हुआ है, उनमें एक पेयजल से जुड़ी योजना है और दूसरी दाहोद को स्मार्ट सिटी बनाने से जुड़ा प्रोजेक्ट भी शामिल है।’

Exit mobile version