Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने राजस्थान में किया कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, मंच पर साथ दिखे सीएम गहलोत

Social Share

जयपुर, 10 मई। राजस्थान के एक दिनी दौरे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें चार राष्ट्रीय राजमार्ग और तीन रेल परियोजनाएं शामिल हैं। मंच पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी नजर आये। दोनों नेता साथ में काफी बातें करते देखे गए। इससे पहले पीएम मोदी ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किया।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। राजस्थान में अच्छे काम हुए हैं, राजस्थान में सड़कें अच्छी हैं। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं, लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं।’

गहलोत ने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार के सुशासन के कारण राजस्थान आर्थिक विकास के मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हमारे राज्य की लंबित मांगों को लेकर मैं आपको (पीएम मोदी) पत्र लिखता रहता हूं और लिखता रहूंगा।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मैंने 5500 करोड़ रुपये से अधिक की अधोसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। मैं इन विकास परियोजनाओं के लिए राजस्थान के लोगों को बधाई देता हूं। हमारी सरकार राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है। इस साल के बजट में भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करना तय किया है। जब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश होता है तो इसका सीधा असर उस क्षेत्र के विकास पर होता है, उस क्षेत्र में रोज़गार के अवसरों पर होता है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी।

Exit mobile version