Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने असम में 7 कैंसर अस्पतालों का किया उद्घाटन, बोले – सारे संस्थान यहां के युवाओं को देंगे मौका

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पूर्वोत्तर राज्य असम को बड़ी सौगात दी है। ‘शांति, एकता और विकास रैली’ में शामिल होने के लिए कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू पहुंचे पीएम मोदी ने न सिर्फ राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थापित सात कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया वरन मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय व अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला भी रखी।

PM Modi addresses Peace and Development Rally in Diphu, Assam

पीएम मोदी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी किया और कहा कि देश को सारे संस्थान यहां के युवाओं को नए अवसर देंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हिंसा, अराजकता का समाधान किया जा रहा है, कभी इस क्षेत्र की चर्चा होती थी तो बम और गोलियों की आवाज सुनाई देती थी। पिछले वर्ष सितंबर में कार्बी आंगलोंग के अनेक संगठन शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का कदम उठा चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘साथियों आप भलीभांति जानते हैं कि मैंने आपकी समस्याओं को आपके ही परिवार के सदस्य के रूप में हर मुसीबत को समझने की कोशिश की है। जब परिवार के सदस्य के रूप में हम सब एक परिवार की तरह समाधान खोजते हैं तो उसमें एक संवेदनशीलता होती है, दर्द और पीड़ा का एहसास होता है।’

बीते 8 वर्षों के दौरान नॉर्थ ईस्ट में 75 फीसदी कम हुईं हिंसा की घटनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि बीते आठ वर्षों में नॉर्थ ईस्ट में हिंसा की घटनाओं में 75 फीसदी की कमी आई है। असम व नॉर्थ ईस्ट में सरकार और समाज के सामूहिक प्रयास से शांति लौट रही है, वैसे ही पुराने नियम में बदलाव किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के अनेक राज्यों में AFSPA लंबे समय तक था। स्थितियों में सुधार न होने के कारण पहले की सरकारें इसे बार-बार आगे बढ़ा रही थीं। लेकिन पिछले आठ वर्षों में स्थाई शांति और बेहतर कानून व्यवस्था के कारण AFSPA को कई क्षेत्रों से हटाया गया। पहले त्रिपुरा और फिर मेघालय से AFSPA को हटाया गया। आज असम के 23 जिलों से AFSPA हटाया गया है।

Exit mobile version