Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित

Social Share

विंडहोक, 9 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को अफ्रीकी देश नामीबिया की एक दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एनशिएंट वेलविचिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नामीबिया की आज़ादी के बाद 1995 में शुरू किया गया था और यह नेतृत्व, सेवा और साहस के प्रतीक के रूप में दिया जाता है। इसका नाम एक अनोखे रेगिस्तानी पौधे वेलविचिया मिराबिलिस पर रखा गया है, जो केवल नामीबिया और आसपास के इलाकों में पाया जाता है और इसे उसकी अनूठी संरचना, लंबी उम्र और जीवन शक्ति के लिए जाना जाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह द्वारा नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति और नामीबिया की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह पुरस्कार भारत की जनता और भारत-नामीबिया के बीच स्थायी संबंधों को समर्पित किया।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ विंडहोक में आयोजित प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान कहा, “मैं आपको और नामीबिया सरकार को मुझे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविचिया मिराबिलिस’ से सम्मानित करने के निर्णय के लिए धन्यवाद देता हूं, जो 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है।

पीएम मोदी के लिए 27वां वैश्विक सम्मान

गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए 27वां वैश्विक सम्मान है, जो उनकी पांच देशों की यात्रा के दौरान चौथा और 24 घंटे से भी कम समय में दूसरा है। वहीं, भारतीय समयानुसार मंगलवार रात को, ब्राज़ील ने प्रधानमंत्री मोदी को देश की राजकीय यात्रा के दौरान अपना सर्वोच्च सम्मान – ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस – प्रदान किया।

वहीं पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिडाड और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा के दौरान कैरेबियाई राष्ट्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता बने।त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने भारतीय प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व, भारतीय प्रवासियों के साथ गहरे संबंधों और कोविड-19 महामारी के दौरान उनके मानवीय प्रयासों के लिए दिया जा रहा है।

इसके अलावा, 2 जुलाई को, जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पांच देशों की यात्रा शुरू की, तो उन्हें अक्रा में घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा द्वारा उनकी “उत्कृष्ट राजनेता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व” के सम्मान में देश के राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया।

Exit mobile version