Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का विरोधियों पर निशाना – जिन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ पसंद नहीं, वे दूसरी फिल्म बनाएं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 15 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार भाजपा संसदीय दल की बैठक में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडे लेकर घूमने वाले पिछले पांच-छह दिनों से बौखलाए हुए हैं।

अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमने वाली जमात 4-5 दिनों से बौखला गई है

पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात पिछले 4-5 दिनों से बौखला गई है। और फिल्म की आर्ट, तथ्यों के आधार इसकी विवेचना करने की बजाय इसके दुष्प्रचार के लिए मुहिम चला रखी है। कोई सत्य उजागर करने का साहस करे। उसको जो सत्य लगा, उसने उजागर करने की कोशिश की। लेकिन उस सत्य को ना समझने की तैयारी, ना स्वीकारने की तैयारी, ना ही दुनिया इसे देखे, इसकी मंजूरी है, जिस तरह से पिछले पांच-छह दिनों से षड्यंत्र चल रहा है।

जो सत्य है, उसे सही रूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मेरा विषय फिल्म नहीं है। जो सत्य है, उसे सही रूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है। उसके कई पहलू हो सकते हैं। किसी को एक चीज नजर आती है, किसी को दूसरी नजर आएगी। जिनको लगता है, यह फिल्म ठीक नहीं है, वे दूसरी फिल्म बनाएं, कौन मना कर रहा है। लेकिन उनको हैरानी हो रही है कि जिन तथ्यों को इतने सालों से दबाकर रखा,  उन्हें तथ्यों के आधार पर बाहर लाया जा रहा है और कोई मेहनत करके ला रहा है, पूरी कोशिश लग गई है। ऐसे में सत्य की खातिर जीने वाले लोगों की जिम्मेदारी है कि सत्य की खातिर वे खड़े हों। यह जिम्मेदारी मुझे है, हर कोई निभाएगा।’

गौरतलब है फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके विस्थापन की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म गत 11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का काफी प्यार और समर्थन मिल रहा है। फिल्म गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व गोवा में टैक्स फ्री कर दी गई है। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। हाल ही में वह पीएम मोदी से मुलाकात की थी। फिलहाल फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई है।

वित्त मंत्री निर्मला ने भी संसद में कांग्रेस सहित विरोधियों को लताड़ लगाई

इसके पूर्व दिन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने भी संसद में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के विरोधियों, खासकर नेशनलक कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। निर्मला ने लोकसभा में कहा, ‘कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बात करते समय ये याद करना चाहिए कि जब हिन्दुओं के साथ इतना कुछ घट रहा था, तो वे इससे कैसे निकलें। कश्मीरी पंडित जब परेशानियों का सामना कर रहे थे, तब वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस नीत सरकार थी और उसमें कांग्रेस शामिल थी।’

Exit mobile version