Site icon hindi.revoi.in

कोरोना की नई लहर की आशंका – पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, बनाया एक्शन प्लान

Social Share

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर। कोरोना वायरस की चौथी लहर के खतरे की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्चस्तरीय बैठक की। पीएम मोदी के नेतृत्व में यह बैठक करीब दो घंटे तक चली और इसमें कोरोना के संभावित खतरों से निपटने के उपायों पर चर्चा की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, गृह मंत्री अमित शाह और सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिव शामिल हुए।

यूपी, दिल्ली जैसे राज्यों के बाद बंगाल भी एक्टिव, ममता बोलीं – हम सतर्क

इस बीच कोरोना संकट की आशंका को देखते हुए बंगाल सरकार भी एक्टिव हो गई है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य की कोविड मैनेजमेंट कमेटी हालात का जायजा ले रही है। उन्होंने कहा, ‘जो भी जरूरी कदम होंगे, वे उठाए जाएंगे। फिलहाल हम स्थिति की गंभीरता का पता लगा रहे हैं।’

इससे पहले यूपी में विदेशों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने, रैंडम टेस्टिंग करने का आदेश सीएम योगी ने दिया है। उन्होंने आज ही कोरोना को लेकर टीम-9 की मीटिंग की। इसके अलावा उत्तराखंड, महाराष्ट्र, असम, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में भी कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

Exit mobile version