Site icon hindi.revoi.in

चुनावी हलफनामा : पीएम मोदी के पास घर है न कार, 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, 52 हजार रुपये नकद

Social Share

वाराणसी, 14 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र के साथ जो हलफनामा दाखिल किया है, उस पर गौर करें तो उनके पास न तो कोई आवास है और न ही कार।

पीएम मोदी के हलफनामे के अनुसार उनके पास 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 52,920 रुपये नकद हैं। इसके अलावा उनके पास जमीन, घर या कार नहीं है। हलफनामे में आगे दिखाया गया है कि पीएम मोदी की कर योग्य आय वित्तीय वर्ष 2018-19 में 11 लाख रुपये से दोगुनी होकर 2022-23 में 23.5 लाख रुपये हो गई है।

SBI में 2.85 करोड़ रुपये से ज्यादा की फिक्स डिपॉजिट

प्रधानमंत्री मोदी के भारतीय स्टेट बैंक में दो खाते हैं। एसबीआई की गांधीनगर (गुजरात) शाखा में उनके 73,304 रुपये जमा हैं जबकि एसबीआई की वाराणसी शाखा में केवल 7,000 रुपये हैं। पीएम मोदी के पास हालांकि स्टेट बैंक में 2,85,60,338 रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट है और 2,67,750 रुपये की चार सोने की अंगूठियां भी हैं।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी, जिन्होंने पहली बार 2014 में एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में वाराणसी से चुनाव लड़ा था, इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा और चार जून को परिणाम घोषित होंगे।

Exit mobile version