Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने 70 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले – पहले नौकरी के लिए रेट कार्ड होता था

Social Share

नई दिल्ली, 13 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। रोजगार मेला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि ये रोजगार मेले एनडीए और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं, उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है।’

पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है। स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं का सामर्थ्य और ज्यादा बढ़ा है। सरकार से मदद पाने वाले ये नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं।

‘आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,  ‘आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर है। भारत को लेकर विश्वास और हमारी अर्थव्यवस्था पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा। तमाम कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। विश्व की बड़ी बड़ी कम्पनियां उत्पादन के लिए भारत आ रही हैं। आज भारत एक दशक पहले की तुलना में ज्यादा स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत देश है।’

लालू यादव पर साधा निशाना

युवाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने इशारों-इशारों में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ‘देश में चल रहा यह रोजगार अभियान पारदर्शिता और सुशासन का भी प्रमाण है। हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो भी ये भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही करते थे। देश के करोड़ों लोगों के साथ इन पार्टियों ने विश्वासघात किया है। हमारी सरकार पारदर्शिता भी लाई है और हमने भाई-भतीजावाद को भी खत्म किया है।’