सरगुजा (छत्तीसगढ़), 24 अप्रैल। भारत में जारी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान अमेरिका में लागू विरासत टैक्स की वकालत करने वाले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान से नया विवाद छिड़ गया है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेर लिया है।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अपने चुनावी दौरे के दूसरे व अंतिम दिन बुधवार को सरगुजा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस मरने के बाद भी टैक्स का बोझ लादना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कहा है कि मरने के बाद विरासत टैक्स लगाया जाएगा। इस तरह आपके बच्चों को मिलने वाली संपत्ति पर भी कांग्रेस की नजर है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। अब कांग्रेस का कहना है कि वो इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।’
‘कांग्रेस का मंत्र है : कांग्रेस की लूट..जिंदगी के साथ भी..जिंदगी के बाद भी’
उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस का मंत्र है : कांग्रेस की लूट..जिंदगी के साथ भी..जिंदगी के बाद भी। यानी जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर विरासत टैक्स का बोझ लाद देगी। पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब कांग्रेस नहीं चाहती कि भारतीय नागरिक अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।’
हालांकि कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि सैम पित्रोदा का बयान निजी राय है। फिलहाल कांग्रेस ने भाजपा को एक नया मुद्दा दे दिया है और यह चुनावी माहौल को और गरमी प्रदान करने के लिए पर्याप्त है।
राहुल गांधी भी आर्थिक सर्वे कराने की बात कह चुके हैं
दिलचस्प यह है कि राहुल गांधी ने भी कुछ दिन पहले ही कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आई तो आर्थिक सर्वे कराया जाएगा। उसके बाद उस संपत्ति का पुनर्वितरण किया जाएगा। उनके इस बयान को लेकर भी पीएम मोदी ने हमला बोला था। इसी पर जब सैम पित्रोदा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए नई बात कह दी।