Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने काशी को दी दूसरी वंदेभारत ट्रेन, पूर्वांचल को 19 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

Social Share

वाराणसी, 18 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन सोमवार को वाराणसी सहित पूर्वांचल के लिए 19 हजार 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की 37 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही काशीवासियों को उन्होंने दूसरी वंदेभारत ट्रेन का तोहफा दिया।

दिलचस्प है कि वाराणसी से ही देश की पहली वंदेभारत ट्रेन पीएम मोदी ने शुरू की थी। पीएम मोदी ने नवनिर्मित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और लंबी दूरी की मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। मऊ-दोहरीघाट ट्रेन के साथ ही यह लाइन शुरू होने से बड़हलगंज, हाटा, आदि क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है। इससे पहले पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर धाम का भी लोकार्पण किया।

आस्था और अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव बढ़ता जा रहा

पीएम मोदी ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरकी में आयोजित जनसभा में अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की। कहा कि बाबा शिव के पावन धरती पर आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा। इ सर्दी के बनारस में का कहल जाला। जिया रजा बनारस। उन्होंने कहा कि आस्था और अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव बढ़ता जा रहा है। यहां पर्यटन का भी लगातार विस्तार हो रहा है। पर्यटन से रोजगार के हजारों अवसर बन रहे हैं। काशी विश्वनाथ का भव्य स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक 13 करोड़ लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। आज काशी समेत पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

लोगों के विश्वास से 2047 तक भारत जरूर आगे बढ़ेगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हज़ारों गांव, हजारों शहरों तक पहुंच चुकी है। करोड़ो लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है, उसे लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कह रहे हैं। जो लोग वंचित थे, उन्हें ये विश्वास है कि एक दिन उन्हें भी नीतियों का लाभ मिलेगा। लोगों के विश्वास से देश का विश्वास भी बढ़ा है कि 2047 तक भारत जरूर आगे बढ़ेगा।

वाराणसी-नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

तीर्थ नगरी वाराणसी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इसके साथ ही देश के विभिन्न रेल मार्गों पर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 35 हो गई है। उत्तर रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में अन्य छह दिन चलेगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह छह बजे वाराणसी से रवाना होगी और प्रयागराज, कानपुर, चिपियाना होते हुए अपराह्न 2.05 नई दिल्ली पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और रात में 11.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। सरकार की इस पहल से यात्रियों के समय में बचत होने के साथ ही इस क्षेत्र की आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर रेल दावा अधिकरण के नवनिर्मित भवन को उद्घाटन किया। इसके साथ ही साथ ही जौनपुर से जौनपुर सिटी के मध्य रेलवे कॉर्ड का भी लोकार्पण किया और बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) द्वारा निर्मित 10 हजारवें डीजल लोकोमोटिव इंजन को भी देश को समर्पित किया।

Exit mobile version