Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने दी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात, बोले – यह यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है

Social Share

सुल्तानपुर, 16 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात दी। उन्होंने जिले के करवल खीरी में लड़ाकू विमानों के भव्य एयर शो के बीच 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। लगभग 22,500 करोड़ रुपये की लागत से 36 माह में निर्मित यह एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा।

वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से आपात हवाईपट्टी पर उतरे

एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर निर्मित आपात हवाईपट्टी पर उतरे। लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘तीन-चार साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। जब तीन साल पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था, तब यह नहीं सोचा था कि एक दिन उसी एक्सप्रेसवे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा।’

यह एक्सप्रेसवे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक्सप्रेसवे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है। यह यूपी की दृढ़ इच्छाशक्ति का एक्सप्रेसवे है और यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है। यह यूपी की शान है और यूपी का कमाल है। पूरी दुनिया में जिसे भी यूपी के सामर्थ्य पर, यूपी के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह हो, वो आज यहां सुल्तानपुर में आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है। हमारे जिन किसान भाई-बहनों की भूमि इसमें लगी है, जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।’

पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तर प्रदेश की जनता को सजा दी

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा, ‘यूपी में सात-आठ वर्ष पहले जो स्थिति थी, उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं। 2014 में जब यूपी ने देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए।’

पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था, जहां उनका घर था

पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था, जहां उनका घर था। लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘गरीबों को पक्के घर मिलें, गरीबों के घर में शौचालय हों, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने जरूरी थे। लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है, कि तब यूपी में जो सरकार थी(सपा सरकार), उसने मेरा साथ नहीं दिया।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे मालूम था कि जिस तरह तब की सरकार में यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही थी, विकास में भेदभाव किया जा रहा था, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा जा रहा था, यूपी के लोग ऐसा करने वाली सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे।’

एक्सप्रेसवे की विशेषता

प्रधानमंत्री ने कहा कि 340 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि यह लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा। इसकी विशेषता यह भी है कि यहलखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन अवसर पर एयर शो एयर शो भी हुआ। इस दौरान जगुआर, राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो ऑपरेशन के तहत करतब दिखाया। इस एयर शो को देखने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए।

Exit mobile version