श्योपुर (मध्य प्रदेश), 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने 72वें जन्मदिन के अवसर पर श्योपुर जिले के कराहल कस्बे के मॉडल स्कूल मैदान पर महिला स्वयं सहायता समूह के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ‘लाखों माताओं’ का आशीर्वाद प्राप्त है और यह उनकी बड़ी ताकत व प्रेरणा है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे जन्मदिन को याद किया गया। मुझे ज्यादा याद नहीं है, लेकिन सुविधा रही और इस दिन कार्यक्रम नहीं होता तो आमतौर पर मेरा प्रयास रहता कि मैं अपनी मां के पास जाऊं। उनका चरण छू कर आशीर्वाद लूं। आज मां के पास नहीं जा सका, लेकिन मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल के अंदर समाज के गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखें माताएं आज मुझे आशीर्वाद दे रही हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस भी सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस क्षेत्र में, उस कार्य में सफलता अपने आप तय हो जाती है। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने नेतृत्व दिया है।
‘ये दृश्य जब मेरी मां देखेंगी तो उन्हें संतोष होगा कि लाखों माताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया‘
उन्होंने कहा, ‘ये दृश्य आज जब मेरी मां देखेंगी तो उन्हें जरूर संतोष होगा कि लाखों माताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया है। उन्हें प्रसन्नता होगी। आपका आशीर्वाद हम सब के लिए बहुत बड़ी ताकत है, बड़ी ऊर्जा है, प्रेरणा है। मेरे लिए तो देश की मां, बहनें, बेटियां, मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच हैं। शक्ति का स्रोत हैं। मेरी प्रेरणा हैं।’
नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति का परचम लहरा रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के ‘नए भारत’ में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है। उन्होंने कहा कि आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति का परचम लहरा रहा है।
‘हर ग्रामीण परिवार से कम से कम एक बहन को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य’
पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 के बाद से ही देश, महिलाओं की गरिमा बढ़ाने, महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान में जुटा हुआ है। पिछले 8 वर्षों में स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने में हमने हर प्रकार से मदद की है। आज पूरे देश में 8 करोड़ से अधिक बहनें इस अभियान से जुड़ी हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर ग्रामीण परिवार से कम से कम एक बहन इस अभियान से जुड़े।’
उन्होंने कहा, ‘गांव की अर्थव्यवस्था में, महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए, उनके लिए नई संभावनाएं बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ के माध्यम से हम हर जिले के लोकल उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने श्योपुर जिले में स्थित कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से भारत में बसाने के लिए ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत लाए गए आठ चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा।