Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने दिल्ली को 2 प्रमुख हाईवे परियोजनाओं की दी सौगात, बोले – देश में विकास क्रांति की साक्षी बन रही दिल्ली

Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 हजार करोड़ रुपये की दो प्रमुख हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें रोहिणी से यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) के दिल्ली सेक्शन और द्वारका एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इस अवसर पर रोहिणी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और मजबूत अर्थव्यवस्था की बात की थी और आज दिल्ली उसी दिशा में तेजी से बढ़ते भारत की गवाह बन रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया जब भारत को देखती है तो सबसे पहले उसकी नजर राजधानी दिल्ली पर जाती है। इसलिए दिल्ली को ऐसा विकास मॉडल बनाना जरूरी है, जिससे हर कोई महसूस करे कि यह एक विकसित होते भारत की राजधानी है। उन्होंने कहा कि अगस्त का महीना हमेशा आजादी और क्रांति की याद दिलाता है और इसी बीच दिल्ली अब विकास क्रांति की साक्षी बन रही है।

दिल्ली-एनसीआर में आना-जाना पहले की तुलना में काफी आसान

प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 (Urban Extension Road-2) की कनेक्टिविटी मिलने से दिल्ली-गुरुग्राम और पूरे एनसीआर के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और किसानों व व्यापारियों को भी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों से केंद्र सरकार लगातार दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी सुधारने में जुटी है। आज मेट्रो नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क क्षेत्रों में से एक है। नमो भारत जैसी रैपिड रेल सेवा की शुरुआत हो चुकी है। इससे दिल्ली-एनसीआर में आना-जाना पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भी सराहना की

पीएम मोदी ने इस दौरान दिल्ली सरकार के सफाई अभियान और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘यह भी एक संयोग है कि आज दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकारें हैं। इससे साफ है कि जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है और इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम दिल्ली-एनसीआर के विकास में और तेजी से काम करें।’ इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Exit mobile version