Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों को दी पार्टी, नीरज को खिलाया चूरमा तो सिंधु से पूरा किया आइसक्रीम का वादा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 16 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्वाह्न 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर टोक्यो ओलंपिक खेलों से लौटे भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में पार्टी दी और उनके साथ नाश्ता किया। इस दौरान देश के इकलौते स्वर्ण पदक विजेता भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा को पीएम ने जहां चूरमा खिलाया वहीं बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने वाली पीवी सिंधु संग आइसक्रीम खाने का अपना वादा भी पूरा किया।

पीएम मोदी ने पार्टी में शामिल गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु व कुश्ती में रजत पदक विजेता रवि दहिया व दीपक पूनिया समेत कई खिलाड़ियों से बात की और तस्वीरें खिंचवाईं। पीएम मोदी ने नाश्ते के टेबल पर जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।

गौरतलब है कि भारतीय दल की टोक्यो से वापसी पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनसे वादा किया था कि पीएम मोदी उन्हें चूरमा खिलाएंगे। वहीं, पीएम मोदी ने ओलंपिक में जाने से पहले ही सिंधु से वादा किया था कि जब आप टोक्यो से लौटेंगी तो साथ में आइसक्रीम खाएंगे। अंततः उन्होंने आज इन दोनों वादों को पूरा कर दिया।

लाल किले पर समारोह के दौरान भी पीएम ने खिलाड़ियों के लिए बजवाई थीं तालियां

इसके पूर्व रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान भी पीएम मोदी ने वहां उपस्थित जनसमूह सहित देशवासियों से तालियां बजवाकर ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया था।

पीएम ने उस दौरान कहा था, ‘ओलंपिक में भारत की युवा पीढ़ी ने भारत का नाम रोशन किया है। मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में कुछ पल तालियां बजाएं और उनका सम्मान करें। भारत के खेलों का सम्मान, भारत की युवा पीढ़ी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों का आज सम्मान देश कर रहा है।’

वहीं शनिवार की रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राष्ट्रपति भवन में ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में दावत दी थी।

Exit mobile version