लखनऊ, 13 मई। यूपी निकाय चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि यह जीत योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करता है। पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यूपी के बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए योगी की मेहनत को सराहा है।
उल्लेखनीय है कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मेयर की 17 में से सभी 17 सीटें भाजपा ने जीत ली हैं। नगर पालिका और नगर पंचायत चेयरमैन के साथ ही पार्षदों और सभासदों की दो तिहाई सीटों पर भी भाजपा के प्रत्याशी जीत गए हैं। सीएम योगी ने खुद इस जीत को अब तक की सबसे बड़ी जीत कहा है।
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर @BJP4UP के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय,…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 13, 2023
सीएम योगी ने यूपी में मिली जीत के बाद पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर भाजपा के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई! यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्ग दर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है।’
निकाय चुनावों में इस शानदार विजय के लिए @BJP4UP के सभी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई। यह सफलता @myogiadityanath जी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करती है। https://t.co/5hPPlzJaES
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2023
सीएम योगी के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘निकाय चुनावों में इस शानदार विजय के लिए भाजपा यूपी के सभी कार्यकर्ताओं उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई। यह सफलता योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करती है।’
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं, @Bhupendraupbjp जी व पूरी टीम को बधाई। यह विजय @narendramodi जी के मार्गदर्शन में @myogiadityanath जी की सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है। भाजपा पर निरंतर विश्वास के लिए जनता का ह्रदय से आभार।
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी को बधाई देते हुए लिखा, ‘राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेशवासियों का हृदयतल से अभिनंदन! उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की पूरी टीम को बधाई। यह विजय पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है। भाजपा पर निरंतर विश्वास के लिए जनता का ह्रदय से आभार।’
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में @BJP4UP पर अपना विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार।
यह शानदार जीत मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में जनता के विश्वास और प्रदेश अध्यक्ष श्री @Bhupendraupbjp की संगठनात्मक कुशलता की प्रतीक है।
इस…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 13, 2023
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा पर अपना विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार। यह शानदार जीत मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में जनता के विश्वास और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की संगठनात्मक कुशलता की प्रतीक है। इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री योगीजी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्रजी एवं समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।’