Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने वलसाड में दिया नया नारा – ‘आ गुजरात में बनाव्यु छे’, बोले – नरेंद्र के लिए भूपेंद्र को जिताना है

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वलसाड, 6 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद हो चुका है। विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने गृह राज्य में पहली चुनावी रैली की। पीएम मोदी ने एक रैली कपराडा और दूसरी वलसाड में की।

वलसाड की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नफरत फैलाने वाली और गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में राज्य से बाहर फेंक दिया जाएगा। उन्होंने गुजराती में नया नारा दिया ‘आ गुजरात में बनाव्यु छे’ (यह गुजरात मैंने बनाया है)। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने भाषण में लोगों से कई बार यह नारा लगवाया। साथ ही कहा, ‘नरेंद्र के लिए हमें भूपेंद्र को बड़े अंतर से जितना है। इसलिए मेरा रिकॉर्ड तोड़ने में मेरी मदद करें।’

‘भूपेंद्र के रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होने चाहिए

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार मैं अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं। भूपेंद्र के रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होने चाहिए, मैं उसके लिए काम करना चाहता हूं। न तो भूपेंद्र और न ही नरेंद्र यह चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात के प्यारे भाइयों और बहनों, आप यह चुनाव लड़ रहे हैं। एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहकर पूरे गुजरात और समाज को विकसित करने का अवसर आया है।’

‘भाजपा गुजरात में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दिल्ली में बैठे-बैठे, मुझे रिपोर्ट मिल रही है कि भाजपा इस बार गुजरात में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी। मैं यहां अपना ही पुराना रिकॉर्ड (भाजपा की जीत का अंतर) तोड़ने आया हूं। मैंने गुजरात भाजपा को कहा है कि मैं जितना संभव है, आपको उतना समय देने (चुनाव प्रचार के लिए) को तैयार हूं।’

Visuals from PM Modi's roadshow in Valsad, Gujarat

उन्होंने कहा कि जो विभाजनकारी ताकतें घृणा फैलाने में लगी रही हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और उसका अपमान करने की कोशिशें की हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस चुनाव में भी उनका यही भविष्य होगा।

गुजरात में दो चरणों में चुनाव

उल्लेखनीय है कि गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसम्बर को मतदान होना है। वोटों की गिनती आठ दिसम्बर को होगी। दरअसल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2017 में हुए चुनाव में भाजपा के हिस्से में 99 और कांग्रेस के हिस्से में 77 सीटें आई थीं। राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (आप) भी मैदान में है।

Exit mobile version