Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने काशी से देश को दिया नौ संकल्‍पों का संदेश – ‘फिटनेस बनाइए, पहले अपना देश घूमिये…’

Social Share

वाराणसी, 18 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से नौ संकल्प और इन्हें पूरा करने का प्रयास करने की अपील की।

पीेएम मोदी ने कहा, ‘मेरा पहला संकल्प है – पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। दूसरा – गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक करें और ऑनलाइन भुगतान सिखाएं। तीसरा – अपने गांव, मोहल्ले, शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करें। चौथा – जितना हो सके आप लोकल, स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दें, भारत में बने उत्पाद का इस्तेमाल करें। पांचवां – सबसे पहले अपने देश में घूमिए, उसके बाद ही विदेशों में घूमने का मन बनाएं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आजकल ये बड़े-बड़े धन्ना सेठों को भी कहता रहता हूं कि विदेशों में जाकर के शादी क्यों कर रहे हो? मैंने कहा है कि ‘वेड इन इंडिया’ यानी इंडिया में शादी समारोह करो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं छठी बात कहता हूं – प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। मैंने ये आग्रह पिछली बार भी आपसे किया था, फिर इसे दोहरा रहा हूं। ये धरती मां को बचाने के लिए बहुत जरूरी अभियान है। मेरा सातवां आग्रह है कि मोटे अनाज को अपने रोजमर्रा के खान-पान में शामिल करें, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए, यह ‘सुपर फूड’ है।”

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आठवां संकल्प है- योग, खेल को भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और नौवां- कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उनकी मदद करिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।’’

Exit mobile version