Site icon hindi.revoi.in

PM मोदी ने बेगूसराय से देश को दी 1.62 लाख करोड़ रुपये की सौगात, चार ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Social Share

बेगूसराय, 2 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को देशभर की लगभग 1.62 लाख करोड़ रुपये की तेल एवं गैस क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में 30 हजार करोड रुपये की कई विकास परियोजनाएं बिहार के लिए भी हैं।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर चार ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिनमें दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस (दरभंगा-सकरी के रास्ते), जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, सोनपुर-वैशाली एक्सप्रेस और जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल अजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्रीद्वय सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।

केजी बेसिन से फर्स्ट ऑयल राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री ने केजी बेसिन से ‘फर्स्ट ऑयल’ राष्ट्र को समर्पित किया और ओएनजीसी कृष्णा गोदावरी गहरे पानी परियोजना से पहले कच्चे तेल टैंकर को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बरौनी में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया, जो देश में पुनर्जीवित किया गया चौथा उर्वरक संयंत्र है।

3917 करोड़ रुपये की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम मोदी ने करीब 3917 करोड़ रुपये की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, जिनमें राघोपुर-फारबिसगंज गेज परिवर्तन की परियोजना, मुकुरिया-कटिहार-कुमेदपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, बरौनी-बछवारा तीसरी और चौथी रेल लाइन से संबंधित परियोजना, कटिहार-जोगबनी रेल खंड का विद्युतीकरण, सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

पशुधन के लिए एक डिजिटल डेटाबेस भारत पशुधनराष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री ने देश में पशुधन के लिए एक डिजिटल डेटाबेस ‘भारत पशुधन’ राष्ट्र को समर्पित किया। राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन के तहत प्रत्येक पशु को एक अद्वितीय 12 अंकीय ‘टैग आईडी’ आवंटित की गई है। परियोजना के तहत लक्षित किए गए 30.5 करोड़ गोवंश में से लगभग 29.6 करोड़ को पहले ही टैग किया जा चुका है और उनका विवरण डेटाबेस में उपलब्ध है।

Exit mobile version