Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में जबर्दस्त बारिश के चलते पीएम मोदी का गांधीनगर दौरा स्थगित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 जुलाई। महाराष्ट्र के साथ गुजरात में पिछले कई दिनों से हो रही जबर्दस्त बारिश के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 15 जुलाई को प्रस्तावित गांधीनगर का दौरा स्थगित कर दिया गया है।

पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी 15 जुलाई को गिफ्ट सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांधीनगर जाने वाले थे, लेकिन प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए उनका दौरा स्थगित करने का फैसला किया गया।

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का दौरा भी रद

बारिश के ही चलते एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को भी अपना गुजरात दौरा रद करना पड़ा। उन्हें भी केवड़िया में आज आदिवासी सम्मान सम्मेलन में शामिल होना था। वहां वह भाजपा विधायकों और सांसदों से भी मुलाकात करने वाली थीं, लेकिन नर्मदा जिले में हुई भारी बारिश के कारण उनका दौरा भी रद करना पड़ा।

राज्य में बारिश और बाढ़ के चलते अब तक करीब 65 लोगों की मौत

गौरतलब है कि भयंकर बारिश ने गुजरात में अब लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। सूरत, वलसाड, तापी, नर्मदा, नवसारी और पंचमहाल समेत आठ जिलों में हाल के दिनों में हुई लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां की नवसारी में पूर्णा नदी खतरे के निशान से 23 फीट ऊपर बह रही हैं। वहीं बारिश और बाढ़ के चलते अब तक करीब 65 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version