Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से भारतीय नागरिकों की रक्षा और सुरक्षा पर चिंता जताई

Social Share

नई दिल्ली, 26 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की। इस वार्ता के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जहां यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी वहीं पीएम मोदी ने यूक्रेन में जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया।

शांति प्रयासों में योगदान करने की भारत की इच्छा भी व्यक्त की

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि  प्रधानमंत्री ने हिंसा की तुरंत समाप्ति और बातचीत के लिए अपनी बात दोहराई और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी कह चुका है कि हिंसा का रास्ता छोड़ राजनयिक तरीके से संकट का समाधान खोजा जाना चाहिए।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की रक्षा और सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से भी अवगत कराया तथा भारतीय नागरिकों की शीघ्र और सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिए यूक्रेन की  अधिकारियों से सुविधा की मांग की।

दो दिन पहले गुरुवार की रात ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भी फोन पर हुई बातचीत में पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि कूटनीति के जरिए ही यूक्रेन संग विवाद को शांत किया जा सकता है।

Exit mobile version