Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने जताया शोक – ‘दयालु और सबकी परवाह करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं’

Social Share

नई दिल्ली, 6 फरवरी। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से देश शोकग्रस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के नेताओं ने महान गायिका के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले लगभग एक माह से अस्वस्थ चल रहीं लता मंगेशकर का रविवार को पूर्वाह्न मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हुआ।

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लता दीदी ने अपने गीतों के जरिए विभिन्न भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने दशकों से भारतीय फिल्म जगत में आए बदलावों को नजदीक से देखा। फिल्मों से परे, वह भारत के विकास के लिए हमेशा उत्साही रहीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं।’

वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं अपना दुख शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। दयालु और सबकी परवाह करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं। उनके निधन से देश में एक खालीपन पैदा गया है, जिसे भरा नहीं जा सकता। भावी पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति की पुरोधा के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मोहित करने की अद्वितीय क्षमता थी।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे लता दीदी से हमेशा बहुत स्नेह मिला। मैं उनके साथ की गई बातों को हमेशा याद रखूंगा। मैं और देशवासी लता दीदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। मैंने उनके परिवार से बात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। ओम शांति।’

गडकरी बोले – लता जी सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी

लता जी के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वह सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी।’

Exit mobile version