Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने बिशन सिंह बेदी के निधन पर जताया शोक, सचिन सहित क्रिकेट बिरादरी ने भी दी श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ देश के महानतम स्पिनर बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद को निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के अलावा क्रिकेट जगत ने इस पूर्व दिग्गज को श्रद्धांजलि दी।

वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘प्रसिद्ध क्रिकेटर श्री बिशन सिंह बेदी जी के निधन पर गहरा दुख हुआ। खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था और उनके अनुकरणीय गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीतें दिलाईं। वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।’

अनुराग ठाकुर ने बेदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान और मैदान पर उनकी कलात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्रिकेट समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बोर्ड ने अपनी शोक संवेदना में लिखा, ‘इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

बेदी सर ने क्रिकेट के एक युग को परिभाषित किया जय शाह

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपनी शोक संवेदना में कहा, ‘बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भारतीय क्रिकेट ने आज एक आइकन खो दिया। बेदी सर ने क्रिकेट के एक युग को परिभाषित किया और उन्होंने एक स्पिन गेंदबाज के रूप में अपनी कलात्मकता और अपने त्रुटिहीन चरित्र से खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।’

सचिन ने कहा – आपके बिना दुनिया थोड़ी सूनी लगती है, पाजी

पूर्व भारतीय कप्तान व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘साशु, वह गर्मजोशी से कहेगा जो केवल उसके पास है। बिशन पाजी के लिए, मैं सिर्फ एक और क्रिकेटर नहीं था, मैं एक बेटे की तरह था। उनके मार्गदर्शन में मैंने इंग्लैंड में अपना पहला 100 रन बनाया। न्यूजीलैंड की ठंडी शामों में, हम भोजन के लिए बैठते थे और मैं उनकी बताई हर कहानी, उनके द्वारा साझा किए गए ज्ञान के हर टुकड़े को ध्यान में रखता था। जहां कभी उनकी आवाज हुआ करती थी, आज वहां गूंजती खामोशी है। आपके बिना दुनिया थोड़ी सूनी लगती है, पाजी। उस शाश्वत शांति में विश्राम करें, जिसके आप हकदार हैं।’

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, ‘बिशन सिंह बेदी जी के निधन से बेहद दुखी हूं। क्रिकेट में उनके अतुलनीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे।’

अश्विन बोले – वह युवा क्रिकेटरों की मदद के लिए अतिरिक्त प्रयास करते थे

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, ‘महान बिशन सिंह बेदी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, एक महान क्रिकेटर होने के अलावा, वह एक मिलनसार व्यक्ति थे और युवा क्रिकेटरों की मदद के लिए अतिरिक्त प्रयास करते थे।’

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘बिशन सिंह बेदी सर के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उसकी आत्मा को शांति मिलें।’ मौजूदा भारतीय टीम के पेसर मोहम्मद सिराज ने कहा,  ‘भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज। बिशन सिंह बेदी की आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है।’

पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा, ‘क्रिकेट के दिग्गज बिशन सिंह बेदी जी के निधन से गहरा दुख हुआ। खेल पर उनका अतुलनीय प्रभाव है और इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।’

स्पिन के सरदार अब नहीं रहे – मिताली राज

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा, ‘स्पिन के सरदार अब नहीं रहे। बिशन सिंह बेदी जी के निधन की खबर से दुखी हूं। वह हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहेंगे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’

पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा, ‘बिशन सिंह बेदी। हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक अब नहीं रहे। यह हमारी क्रिकेट बिरादरी के लिए क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘एक दिग्गज और खेल के सच्चे राजदूत बिशन सिंह बेदी सर के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’ शिखर धवन ने कहा, ‘क्रिकेट के सच्चे दिग्गज की कमी हमेशा खलेगी।’

Exit mobile version