Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने नेपाल हादसे में भारतीयों की मौत पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की

Social Share

नई दिल्ली/काठमांडू, 24 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भारतीय बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई मौतों पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा कि वह नेपाल के तनहुन जिले में सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हैं। वे शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं रखते हैं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। नेपाल में भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार नेपाल के तनहुन जिले में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

मर्स्यांगदी नदी में बस गिरने से 27 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी, 16 घायल

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (23 अगस्त) को मध्य नेपाल में पोखरा से भारतीय पर्यटकों को लेकर काठमांडू लौट रही गोरखपुर की बस राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मर्स्यांगदी नदी में गिर गई। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। बस में 43 भारतीय सवार थे। ये सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र से थे और नेपाल की 10 दिवसीय यात्रा पर आए थे।

पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव महाराष्ट्र लाए जाएंगे

इस बीच हादसे में मृत भारतीय तीर्थयात्रियों का बागमती प्रांत के एक अस्पताल में किया जा रहा है। इसके बाद शव महाराष्ट्र ले जाए जाएंगे। नेपाल गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टाराई ने बताया कि बागमती प्रांत के चितवन जिले में भरतपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा  है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को मुंबई में एक विज्ञप्ति में बताया था कि भारतीय वायु सेना का एक विमान शवों को आज नासिक लाएगा। भारतीय दूतावास के करीबी सूत्रों के अनुसार, भारत से एक विमान शवों को ले जाने के लिए सुबह भरतपुर उतरा।

केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा खडसे काठमांडू पहुंचीं

दूसरी तरफ युवा मामलों और खेल के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे शवों और घायलों की वापसी के अभियान पर नजर रखने के लिए काठमांडू पहुंच गई हैं। खडसे ने नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक के साथ काठमांडू के महाराजगंज में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल का दौरा किया और वहां उपचार करा रहे घायल यात्रियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों के साथ उपचार प्रक्रिया पर चर्चा की और स्थिति का जायजा लिया।

रक्षा खडसे ने खोज और बचाव कार्यों के साथ-साथ घायलों के इलाज के लिए त्वरित और समय पर सहायता प्रदान करने के लिए माननीय गृह मंत्री और नेपाल सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और नेपाली प्राधिकारियों के साथ जमीनी स्तर पर समन्वय करने के लिए नेपाल में भारतीय दूतावास की भी सराहना की।

Exit mobile version