Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन के पिता से बात की, जताया शोक

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 1 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के पिता से बात कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मृत छात्र के पिता शेखर गौड़ा से बातचीत के दौरान नवीन की मौत पर गहरा दुख भी प्रकट किया।

नवीन के पिता का आरोप – भारतीय दूतावास ने किसी से संपर्क नहीं किया

इस बीच नवीन के पिता शेखर गौड़ा ने आरोप लगाया कि यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारत के छात्रों से भारतीय दूतावास से किसी ने संपर्क नहीं किया। वहीं नवीन के चाचा उज्जन गौड़ा ने दावा किया कि नवीन कर्नाटक के अन्य छात्रों के साथ खारकीव के एक बंकर में फंसा हुआ था। वह सुबह में मुद्रा बदलवाने और खाने का सामान लेने गया था, तभी गोलाबारी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

हावेरी जिले के चालगेरी स्थित पीड़ित के घर पर उसकी मौत की खबर के बाद से मातम पसरा है और बड़ी संख्या में लोग उसके परिवार को दिलासा देने के लिए पहुंच रहे हैं। उज्जन गौड़ा ने कहा कि सुबह ही उसने अपने पिता से फोन पर बातचीत की थी और बताया था कि बंकर में खाने-पीने को कुछ नहीं है। इस त्रासदी का पता चलने पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शेखर गौड़ा को फोन किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

Exit mobile version