Site icon hindi.revoi.in

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हमले की खबरों पर पीएम मोदी चिंतित, शांति के लिए कूटनीति पर दिया जोर

Social Share

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चल रहे राजनयिक प्रयास ही हिंसा को समाप्त करने और स्थायी शांति स्थापित करने का सबसे प्रभावी तरीका हैं। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से अपील की कि वे शांति की दिशा में हो रहे प्रयासों पर ध्यान बनाए रखें और ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे इन प्रयासों को नुकसान पहुंचे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में कहा, ‘रूस के राष्ट्रपति आवास को निशाना बनाए जाने की खबरें बेहद चिंताजनक हैं। चल रहीं कूटनीतिक कोशिशें दुश्मनी खत्म करने और शांति हासिल करने का सबसे अच्छा रास्ता हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे इन कोशिशों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसे किसी भी काम से बचें, जो इन्हें कमजोर कर सकता है।’

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में जारी शांति वार्ता के बीच सोमवार को रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर हमला करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और जवाबी काररवाई की धमकी दी, लेकिन इस दावे का कोई सबूत नहीं दिया। वहीं कीव ने इस दावे को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि इसका मकसद मुश्किल शांति वार्ता को पटरी से उतारना है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, युद्ध वाले पड़ोसियों के बीच गुस्से भरी बातचीत ने, जिसमें रूस का यह बयान भी शामिल है कि वह हमले के जवाब में बातचीत में अपने रुख की समीक्षा कर रहा है, यूक्रेन में शांति की संभावनाओं को एक और झटका दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी हमले की खबर सुनकर नाराज

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस कथित हमले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने सोमवार सुबह फोन पर उन्हें इस हमले के बारे में बताया था, जिससे उन्हें गुस्सा आया था। फिर भी, ट्रंप ने इस बात पर अपना विश्वास दोहराया कि शांति समझौता जल्द ही हो सकता है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से कहा, ‘किसी को बुरा लगना एक बात है। लेकिन उसके घर पर हमला करना दूसरी बात है। यह सब करने का सही समय नहीं है। और मुझे आज राष्ट्रपति पुतिन से इसके बारे में पता चला। मुझे इस बात पर बहुत गुस्सा आया।’

दो दिन पहले फ्लोरिडा में ट्रंप ने जेलेंस्की से की थी मुलाकात

उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे युद्ध खत्म करने के लिए एक समझौते के ‘काफी करीब, शायद बहुत करीब’ पहुंच रहे हैं, हालांकि ‘मुश्किल’ क्षेत्रीय मुद्दे अब भी बने हुए हैं।

Exit mobile version