Site icon hindi.revoi.in

बिहार चुनाव में मतदान प्रतिशत से उत्साहित पीएम मोदी बोले – पहले चरण में NDA को भारी बढ़त

Social Share

नई दिल्ली, 6 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को जबर्दस्त वोटिंग के बीच एनडीए की जीत पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि लोगों का जबर्दस्त उत्साह दिखाता है कि भाजपा को अभूतपूर्व बहुमत मिलेगा।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1.45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3.30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त होगा।’

गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग खत्म हो गई। 3.75 करोड़ योग्य वोटरों में से बिहार के चुनावी इतिहास में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत (चुनाव आयोग द्वारा रात्रि 8.15 बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार) ने वोट डाला और 1,314 उम्मीदवारों (1,192 पुरुष, 122 महिला) की किस्मत का फैसला किया। वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चली, हालांकि सुरक्षा कारणों से कुछ संवेदनशील इलाकों में यह शाम पांच बजे खत्म हो गई।

शाम 7 बजे तक मुजफ्फरवुर में सर्वाधिक 70.96 फीसदी पोलिंग

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजे तक वोटिंग 63.25 प्रतिशत रही जबकि शाम पांच बजे तक 60.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। शाम सात बजे तक मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 70.96 फीसदी पोलिंग हुई। समस्तीपुर जिले में 70.63 फीसदी और बेगूसराय में 68.26  फीसदी वोटिंग हुई थी।

पहले चरण की वोटिंग में 45,341 पोलिंग स्टेशन

चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण की वोटिंग में 45,341 पोलिंग स्टेशन थे, जिनमें 36,733 ग्रामीण इलाकों में, 926 पूरी तरह से महिला टीमों द्वारा मैनेज किए गए, और 107 दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा मैनेज किए गए। पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने 320 मॉडल बूथ बनाए थे। रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग की सुविधा लगाई गई थी।

Exit mobile version