Site icon hindi.revoi.in

कोविड-19 की समीक्षा बैठक : पीएम मोदी ने मिशन मोड में किशोरों को वैक्सीन लगाने पर दिया जोर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 9 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों की स्थिति की समीक्षा की। वर्चुअल माध्यम से हुई इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने मिशन मोड में किशोरों के लिए वैक्सीन अभियान में तेजी लाने के लिए कहा है।

ओमिक्रॉन से निबटने की तैयारियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार  बैठक में प्रधानमंत्री ने ओमिक्रॉन स्वरूप के कारण संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से निबटने की तैयारियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया। उन्होंने जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया।

जांच, टीकाकरण व जीनोम सीक्वेंसिंग सहित निरंतर औषधीय शोध की आवश्यकता

पीएम मोदी ने कहा कि  कोरोना वायरस बदल रहा है, इसलिए जांच, टीकाकरण और जीनोम सीक्वेंसिंग सहित निरंतर औषधीय शोध की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘कोविड-उपयुक्त व्यवहार केंद्रित जन आंदोलन की निरंतरता महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण है।’

प्रधानमंत्री ने कोविड पर नियंत्रण के लिए मास्क के इस्तेमाल, भौतिक दूरी की जरूरत को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने कोविड मामलों के प्रबंधन के साथ, गैर कोविड स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखने का आह्वान किया।

7 दिनों में 15-18 वर्ष के 31 प्रतिशत किशोरों को दी गई टीके की पहली डोज

पीएमओ ने यह भी जानकारी दी कि बीते शुरुआती सात दिनों में 15 से 18 वर्ष के 31 प्रतिशत यानी दो करोड़ से ज्यादा किशोरों को कोविडरोधी टीके की पहली खुराक दी गई। ज्ञातव्य है कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए गत तीन जनवरी से टीकाकरण अभिया की शुरुआत की गई थी।

महाराष्ट्र, बंगाल और दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे

गौरतलब है कि देश के तीन राज्यों – महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में कोरोना के सर्वाधिक केस मिल रहे है, जिसके चलते पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख से ज्यादा नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। रविवार की शाम संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की रिपोर्ट पर गौर करें तो बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 44,388, बंगाल में 24,287 और दिल्ली में 22,751 नए मामले सामने आ चुके थे।

Exit mobile version