Site icon Revoi.in

पीएम मोदी का कोविड के बाद की वैश्विक स्थिति में ब्रिक्‍स सदस्‍य देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर

Social Share

नई दिल्ली, 23 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ब्रिक्‍स सदस्‍य देशों के बीच आपसी सहयोग कोविड के बाद की वैश्विक स्थिति में महत्‍वपूर्ण योगदान दे सकता है। गुरुवार को वर्चुअल रूप से आयोजित 14वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि कोविड महामारी का दुष्‍प्रभाव कम हो गया है, लेकिन वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था पर इसका असर अब भी बना हुआ है और कोरोना की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं।

14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा चीन

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीकी राष्‍ट्रपति सिरिल रामपोसा, ब्राजील के राष्‍ट्रपति जेर बोल्सोनारो और रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ब्रिक्‍स में कई संरचनागत परिवर्तन हुए हैं, जिनसे इससे प्रभावकारिता बढ़ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनेक क्षेत्रों में सहयोग से सदस्‍य देशों के नागरिकों को लाभ पहुंचा है। टीका अनुसंधान और विकास केंद्र की स्‍थापना तथा सीमा शुल्‍क विभागों के बीच समन्‍वय से ब्रिक्‍स को बेजोड़ अंतरराष्‍ट्रीय संगठन बनाने में मदद मिली है।

ब्रिक्‍स न्‍यू डेवलपमेंट बैंक की सदस्‍यता बढ़ने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की

पीएम मोदी ने ब्रिक्‍स न्‍यू डेवलपमेंट बैंक की सदस्‍यता बढ़ने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्होंने कहा कि ब्रिक्‍स सदस्‍य देशों ने जनता के बीच संपर्क सुदृढ किया है।