Site icon hindi.revoi.in

पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन : पीएम मोदी का मुक्‍त, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र पर जोर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुक्‍त, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र पर भारत द्वारा विशेष ध्‍यान केंद्रित करने और क्षेत्र में आसियान की केंद्रीयता पर जोर दिया है। उन्‍होंने ब्रुनेई द्वारा आयोजित 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में वीडियो कांफ्रेस के माध्‍यम से भाग लेते हुए यह बात कही।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सभी देशों की बहुपक्षीय, नियम आधारित अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवस्‍था, अंतरराष्‍ट्रीय कानून और प्रभुसत्‍ता तथा क्षेत्रीय अखण्‍डता के साझा मूल्‍यों की सशक्‍त सम्‍मान के प्रति वचनबद्ध बना हुआ है।

पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन, भारत-प्रशांत सागर क्षेत्र के महत्‍वपूर्ण नेताओं का मंच है। 2005 में इसकी स्‍थापना हुई थी। इस मंच ने पूर्वी एशिया के सामरिक और भोगोलिक राजनीतिक क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान किया है।

आसियान के दस सदस्‍यों के अलावा पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, अमरीका और रूस शामिल हैं। भारत संस्‍थापक सदस्‍य होने के नाते पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन को सशक्‍त और सामयिक चुनौतियों से निबटने के लिए इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह गुरुवार को आयोजित 18वें आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन में भगीदारी की उत्‍सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Exit mobile version