Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी के रोड शो में उमड़ी भीड़ से पीएम मोदी प्रफुल्लित, बोले – ‘तीसरे कार्यकाल में मुझे और भी बहुत कुछ करना है’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाराणसी, 13 मई। लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ से काफी प्रफुल्लित नजर आए। पीएम मोदी ने लंका स्थित बीएचयू गेट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक की पांच किलोमीटर की दूरी करीब ढाई घंटे में पूरी करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत् दर्शन-पूजन किया और उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर रोड शो की तस्वीरें साझा करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने काशीवासियों का वंदन करने के साथ अपने तीसरे कार्यकाल का प्लान बताया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने आस्था की नगरी की लगातार उपेक्षा की है। पीएम मोदी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले गंगा स्नान और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पहली पोस्ट में रोड शो की चार तस्वीरों के साथ लिखा, ‘बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन! आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है। रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं! आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे जब-जब काशी आने का सौभाग्य मिला, हर बार आपने पलक-पांवड़े बिछाए हैं। इस बार यहां के बच्चों से बुजुर्गों तक और नारीशक्ति से मेरे युवा साथियों तक, सभी ने बढ़-चढ़कर जो भागीदारी की है, वह सदा के लिए मेरे हृदय-पटल पर अंकित रहेगी। अपनेपन की यह प्रगाढ़ भावना मुझे अपनी काशी और यहां के परिवारजनों की ज्यादा से ज्यादा सेवा के लिए असीम ऊर्जा प्रदान करेगी।’

‘मैंने काशी के कायाकल्प में मैंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है’

पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते 10 वर्षों में आप सभी के सहयोग और सहभागिता से काशी के कायाकल्प में मैंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। आज बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर देश की गरिमा के अनुरूप काशी की पहचान की भव्य-दिव्य झांकी बना है। हमने एक दशक में रेल, रोड और एयर नेटवर्क का विस्तार हो या अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण, शिक्षा-स्वास्थ्य और स्वच्छता से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तक कई अभूतपूर्व काम किए हैं। 10 साल में काशी में सड़कों और सेतुओं का जाल बिछा है। वंदे भारत, जन शताब्दी और बनारस-कन्याकुमारी तमिल संगमम एक्सप्रेस सहित कई नई ट्रेनों के साथ ही रेलवे का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण हुआ है।’

‘हर क्षेत्र में वाराणसी के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने हर क्षेत्र में वाराणसी के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। बनास काशी संकुल के जरिए हमारे किसान भाई-बहनों की आय बढ़ी है, वहीं नारीशक्ति के सपने भी हकीकत में बदले हैं। पर्यटन से जुड़ी अनेक सुविधाओं के विकास और विस्तार से युवाओं के लिए रोजगार के नित-नए अवसर बन रहे हैं। गंगा के घाट स्वच्छता और सुंदरता की मिसाल बने हैं। इसके अलावा क्रूज बोट के परिचालन, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, काशी-तमिल संगमम और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से आज काशी में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।’

‘कांग्रेस व इंडी गठबंधन ने अध्यात्म और आस्था की नगरी की हमेशा उपेक्षा की’

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और इंडी गंठबंधन के दौर में अध्यात्म और आस्था की यह नगरी हमेशा उपेक्षा की शिकार रही थी, लेकिन हम दिव्य-भव्य काशी के संकल्प को लेकर रात-दिन काम कर रहे हैं। मेरे हृदय में बसे अपने इस संसदीय क्षेत्र के लिए एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में मुझे और भी बहुत कुछ करना है।’

‘बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मैं काशी की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा

अपने अंतिम पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘जनता-जनार्दन का सेवक होने के नाते मेरा यही प्रयास रहा है कि काशीवासियों का जीवन और आसान हो। मुझे विश्वास है कि विकसित उत्तर प्रदेश के साथ-साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में विकसित वाराणसी अपना अमूल्य योगदान देगी। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मैं भी उनकी काशी की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!’

Exit mobile version