Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा – सरकार ने पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए

Social Share

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पारंपरिक के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा उद्योग तथा ऑटोमेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं। उन्होंने यह बात विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान कही।

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्य पिछले वर्ष अक्टूबर से ‘रोजगार मेला’ आयोजित कर रहे हैं और अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘रोजगार मेला युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा से युक्त कर रहा है, ताकि वे उभरते हुए अवसरों का लाभ ले सकें। भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है और जिस गति से प्रगति कर रहा है, उससे सभी क्षेत्रों में रोजगार की नई संभावनाएं पैदा हो रही हैं।’’