Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति संग द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर चर्चा की, COP-28 शिखर सम्मेलन में भागीदारी का वादा कर स्वदेश लौटे

Social Share

अबू धाबी, 15 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक दिनी दौरे पर शनिवार को राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की। इसके साध उन्होंने यूएई में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भारतीय भागीदारी की पुष्टि की। पीएम मोदी फिर राष्ट्रपति नाह्यान द्वारा उनके सम्मान में दिए गए भोज में शामिल होने के बाद स्वदेश रवाना हुए।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘यूएई की सार्थक यात्रा संपन्न की। दोनों देशों ने हमारी धरती को बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की। मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को उनके द्वारा गर्मजोशी से की गई मेजबानी के लिए धन्यवाद देता हूं।’

यूएई में आईआईटी दिल्ली का परिसर खोलने पर सहमति

दोनों नेता स्थानीय मुद्राओं में कारोबार करने, भारत और यूएई की त्वरित भुगतान प्रणालियों को जोड़ने एवं यूएई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का परिसर खोलने पर सहमत हुए।

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘इस यात्रा को परिवर्तनकारी परिणामों से परिभाषित किया जा सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई की सफल यात्रा के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।’

इसके पूर्व पीएम मोदी का यहां राष्ट्रपति भवन ‘कसर अल वतन’ में पारंपरिक स्वागत किया गया, जहां राष्ट्रपति नाह्यान ने उनकी आगवानी की। प्रधानमंत्री ने यहां सलामी गारद का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आपके निमंत्रण के लिए आभारी हूं और मैं हमेशा यहां आने के मौके की तलाश में रहता हूं। मैंने यूएई में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का फैसला किया है।’

Exit mobile version