Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने गाजियाबाद में किया रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Social Share

गाजियाबाद, 6 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं। इस क्रम में आज उन्होंने सहारनपुर और अजमेर की दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने के बाद शाम को गाजियाबाद में रोड शो किया। लगभग डेढ़ किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान सड़कों पर भाजपा समर्थकों का सैलाब देखने को मिला।

उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान यूपी में पीएम मोदी का यह पहला रोड शो था, जिसके जरिए उन्होंने पश्चिमी यूपी के वोटरों को साधने की कोशिश की। रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मौजूदा सांसद रिटायर्ट जनरल वीके सिंह और गाजियाबाद लोकसभा सीट से इस बार भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग भी मौजूद रहे। गर्ग मौजूदा समय गाजियाबाद के विधायक हैं।

मुस्लिम समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला

खास बात यह रही है कि पीएम मोदी के रोड शो को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। सड़क पर भारी संख्या में लोगों ने एक जगह पर एकत्रित होकर पीएम मोदी के रोड शो के समर्थन में नारेबाजी की, जो कि पार्टी के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

जय श्रीराम से लेकर वंदे मातरम् तक के नारे लगे

रोड शो के दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ देखने को मिली। लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए मशक्कत करते भी दिखे, वहीं तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 1400 मीटर के रोड शो में 36 जगह मोदी-योगी पर पुष्प वर्षा की गई। पीएम मोदी के स्वागत के लिए हर 50 मीटर पर मंच बनाया गया था। इस दौरान समर्थकों द्वारा जय श्रीराम से लेकर वंदे मातरम् तक के नारे लगे।