Site icon hindi.revoi.in

रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या में पीएम मोदी ने किया मेगा रोड शो, सड़कों पर उमड़ी भीड़

Social Share

अयोध्या, 5 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम अयोध्या में भगवान श्री रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद राम नगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग मेगा रोड शो किया। सुग्रीव किला से प्रारंभ इस रोड शो के दौरान समर्थकों की उमड़ी भीड़ के बीच ‘अबकी बार 400 पार’ के नारों से अयोध्या की सड़कें गूंजती रहीं।

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में इटावा और धौरहरा की चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को अयोध्या हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से मंदिर जाकर रामलला के दरबार में मत्था टेका। उन्होंने पूरी तरह दंडवत होकर प्रभु का आशीर्वाद मांगा। वह मंदिर में करीब 15 मिनट रहे। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन के साथ आरती भी की।

दर्शन-पूजन के बाद पीएम मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार के पास सुग्रीव किला से फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर रथ पर सवार हुए। उनके साथ अयोध्या से भाजपा उम्मीदवार व मौजूदा सांसद लल्लू सिंह और सीएम योगी भी रथ पर सवार थे।

रोड शो के लिए रथ जैसे ही आगे बढ़ा, नारों से वातावरण गूंज उठा। ‘जय श्री राम’, ‘हर हर मोदी-घर घर मोदी’, ‘फिर से मोदी सरकार-अबकी चार सौ पार’ जैसे नारों के बीच उमड़ी भीड़ ने अपने प्रिय नेता पर फूलों की बारिश कर दी। प्रधानमंत्री के अभिनंदन व स्वागत के लिए राम पथ के दोनों तरफ जनता काफी पहले से उनका इंतजार कर रही थी। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे।

पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम

पीएम के स्वागत में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। साधु संत भी सड़क के किनारे खड़े होकर मोदी के स्वागत में उत्साहित दिखे। मोदी के स्वागत में बच्चे, बड़े और महिलाएं भी मौजूद रहीं। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के मुख्य आतिथ्य में इसी वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। उसके बाद उनका यह पहला अयोध्या दौरा था।

राम नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का बारंबार वंदन और अभिनंदन

मेगा रोड शो समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में अयोध्या की जनता का अभिनंदन किया। उन्होंने लिखा – ‘हमारे राम लला की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का बारंबार वंदन और अभिनंदन! आज रोड शो में आप सबके असीम स्नेह और अपनत्व से भाव-विह्वल हूं। यहां के युवा साथियों के जय श्री राम के जयघोष और नारीशक्ति के अपार आशीर्वाद ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की नई शक्ति प्रदान की है। यह आप सबकी साधना, श्रद्धा और अथक संघर्ष का ही सुफल है कि सदियों की लंबी प्रतीक्षा के बाद हमारे रामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस अद्वितीय आस्था की अनुभूति देशवासियों के दिलों में दिग-दिगंत तक जीवंत रहेगी।’

Exit mobile version