Site icon hindi.revoi.in

हुसैनिया पैलेस में शानदार स्वागत से लेकर रॉयल बिदाई तक : जॉर्डन की यादगार यात्रा के बाद पीएम मोदी इथियोपिया रवाना

Social Share

अम्मान, 16 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय जॉर्डन यात्रा पूरी कर इथियोपिया के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पीएम मोदी को राज परिवार ने पूरा सम्मान दिया। हुसैनिया पैलेस में सोमवार शाम को उनका जोरदार स्वागत किया गया और विदा करने खुद क्राउन प्रिंस पहुंचे। इस दौरे को प्रधानमंत्री ने सफल बताया है। साथ ही यादगार यात्रा के कुछ अहम पड़ावों से रूबरू भी कराया है।

आलीशान हुसैनिया पैलेस में पीएम मोदी का स्वागत

जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने आलीशान हुसैनिया पैलेस में पीएम मोदी का स्वागत किया। किंग अब्दुल्ला पैगंबर मोहम्मद की 41वीं पीढ़ी के वंशज माने जाते हैं। उनका परिवार 1400 साल से जॉर्डन पर राज कर रहा है।

पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस के भाव की सराहना भी की

प्रधानमंत्री ने क्राउन प्रिंस के भाव की सराहना भी की। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जॉर्डन यात्रा के दौरान, मैंने हिज रॉयल हाइनेस क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय के साथ विस्तार से बातचीत की। जॉर्डन की प्रगति के प्रति उनका जुनून साफ दिखता है। युवा विकास, खेल, अंतरिक्ष, इनोवेशन और दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण को आगे बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान सच में सराहनीय है। जॉर्डन के विकास की राह को मजबूत करने के उनके प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

क्राउन प्रिंस द्वितीय ने पीएम मोदी को खुद एयरपोर्ट तक छोड़ा

एक खास भाव दिखाते हुए, क्राउन प्रिंस द्वितीय ने पीएम मोदी को खुद एयरपोर्ट तक छोड़ा और इथियोपिया के लिए रवाना होते समय उन्हें विदा किया।

दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों की अहमियत

भारत और जॉर्डन के बीच पांच अहम समझौते भी हुए। इनमें संस्कृति, अक्षय ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण से जुड़े समझौते शामिल हैं। दोनों देशों ने संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, रिन्यूएबल और क्लीन एनर्जी परियोजनाओं पर साथ काम करने तथा जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए समझौते किए। वहीं डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत डिजिटल गवर्नेंस और तकनीक आधारित सार्वजनिक सेवाओं में साझेदारी को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए।इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों की अहमियत बताई।

Exit mobile version