Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्‍थापना से देश की सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा : पीएम मोदी

Social Share

गांधीनगर, 12 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए मानवीय दृष्टिकोण के साथ वैज्ञानिक शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकता है और इस कड़ी में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्‍थापना से देश की सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा। शनिवार को गुजरात की राजधानी में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नए भवन को राष्‍ट्र को समर्पित करने के बाद अपने उद्बोधन में पीएम मोदी ने ये बातें कहीं।

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा विश्वविद्यालय के शुभारंभ से पुलिस सुधारों की शुरूआत हो चुकी है। आजादी के तुरंत बाद पुलिस व्‍यवस्‍था में सुधारों की बड़ी जरूरत थी, लेकिन कई सालों तक इन पर कोई ध्‍यान नहीं दिया गया।

सुरक्षा और पुलिस बलों को तनाव मुक्‍त रखने के लिए प्रशिक्षण समय की मांग

पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों से लोगों के मन में पुलिस के प्रति गलत धारणा बन गई थी, जो अब बदल गई है। अब लोग जब किसी वर्दीधारी को देखते हैं तो वे उनसे मदद का भरोसा रखने लगे हैं। देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सुरक्षा और पुलिस बलों को तनाव मुक्‍त रखने के लिए प्रशिक्षण समय की मांग है।

गुजरात दुनिया का पहला राज्य, जहां फोरेंसिक विज्ञान और राष्ट्रीय बाल विश्वविद्यालय

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को मिलकर काम करना चाहिए, ताकि बेहतर सुरक्षा वातावरण और आपराधिक न्याय प्रणाली बनाने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि गुजरात दुनिया का पहला राज्‍य है, जहां राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय बाल विश्वविद्यालय हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की बेटियां हर क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य कर रही हैं। आज रक्षा क्षेत्र में हमारी बेटियां बड़ी तादाद में हैं, सेना में बड़ी संख्या में हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं। एससीसी में भी बड़ी संख्या में आज बेटियां आ रही हैं। सैनिक स्कूलों में भी अब बेटियों को प्रवेश देने का हमारी सरकार ने फैसला लिया है।’

शाह बोले – पीएम मोदी ने गुजरात का सीएम रहते इस संस्थान की परिकल्पना की थी

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय महत्व का संस्थान हैं और यह अब पूरे देश में अपनी गतिविधियों का विस्तार कर सकता है। उन्होंने कहा कि  राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्‍पना का परिणाम है।

अमित शाह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में श्री मोदी ने कानून और व्यवस्था पर एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया था और राज्‍य में कानून, फोरेंसिक विज्ञान और राष्ट्रीय रक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों की शुरुआत की थी। उन्होंने ही राज्य के पुलिस बल का आधुनिकीकरण करने के लिए बड़ी पहल की थी।

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिमल पटेल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी और भविष्य के दृष्टिकोण से अवगत कराया।

Exit mobile version