Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने फोगाट को दी सांत्वना, बोले – ‘विनेश, आप चैम्पियनों में चैम्पियन हैं!’

Social Share

पेरिस, 7 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम कुश्ती की फाइनल बाउट से पहले निर्धारित से अधिक वजन के चलते अयोग्य घोषित की जा चुकीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को चैम्पियनों का चैम्पियन करार देते उन्हें सांत्वना दी है और आगे बढ़ने के लिए ढाढस बंधाया है। पीएम मोदी ने इसके साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से सीधा संपर्क कर इस मामले में आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी मांगी है।

मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘विनेश, आप चैम्पियनों में चैम्पियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश, ये शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते, जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।”

पिता महावीर फोगाट बोले – विनेश अब 2028 ओलम्पिक की तैयारी करेगी

वहीं विनेश के पिता महावीर सिंह फोगाट का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘अब फाइनल गेम में इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है, अब जो होना था, वो हो गया है। अब विनेश अगले 2028 ओलम्पिक की तैयारी करेगी।’ उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि खेल से पहले ज्यादा वजन न घटाएं और सावधानी बरतें।’

हेमा मालिनी ने कहा – महिलाओं को इससे सीख लेनी चाहिए

इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विनेश को ओलम्पिक से अयोग्य घोषित किए जाने पर कहा, ‘ये बहुत हैरान कर देने वाली और अजीब बात है कि किसी को आप इसलिए अयोग्य घोषित कर रहे हों कि उसका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। वजन को नियंत्रित रखना कितना जरूरी है, वो अब समझ आया। यह हम सभी के लिए एक सबक है। हम सबको…सेलेब्स को, महिलाओं को इससे सीख लेनी चाहिए। मैं चाहती हूं कि वह जल्द से जल्द अपना 100 ग्राम वजन कम कर लें, हालांकि अब दोबारा उन्हें फाइनल्स खेलने का मौका नहीं मिलेगा।’

अयोग्यता की खबर सुनकर विनेश की तबीयत बिगड़ी

उधर पेरिस में भारतीय खेमे यह भी खबर सामने आई कि खुद को अयोग्य घोषित किए जाने का सामाचार मिलते ही विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि वह डिहाइड्रेशन की शिकार हो गई थीं।

Exit mobile version