Site icon Revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया को दी बधाई, मैसूर पैलेस ग्राउंड में किया योग

Social Share

मैसूरु21 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को दुनिया भर के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट की श्रृंखला में कहा,“अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमने इस बार ‘गार्डियन रिंग ऑफ योग’ का ऐसा ही अभिनव प्रयोग पूरे विश्व भर में हो रहा है।” उन्होंने कहा, “दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ, सूर्य की गति के साथ, लोग योग कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“दुनिया के लोगों के लिए योग आज जीवन का हिस्सा नहीं, बल्कि योग अब जीवन का रास्ता बन रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा,“भारत में हम इस बार योग दिवस हम एक ऐसे समय पर मना रहे हैं जब देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“योग दिवस की ये व्यापकता, ये स्वीकार्यता भारत की उस अमृत भावना की स्वीकार्यता है जिसने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम को ऊर्जा दी थी।” गौरतलब है कि कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आये प्रधानमंत्री ने मैसूरु में योग दिवस में भाग लिया।

कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में PM मोदी ने किया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में पीएम मोदी ने सामूहिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में करीब 15000 लोग शामिल हुए और पीएम मोदी के साथ योगाभ्यास किया।

बता दें कि पीएम मोदी ने ही 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद साल में एक दिन योग के नाम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सामने ‘अं​तरराष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिली। पहला इंटरनेशनल योगा डे, 21 जून 2015 को मनाया गया था।