Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ को दी बधाई, बोले- ‘आशा करता हूं दोस्ती और मजबूत होगी’

Social Share

नई दिल्ली, 26 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ को आज बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “नेपाल के प्रधानमंत्री चुने जाने पर कॉमरेड प्रचंड को बहुत बहुत बधाई। भारत एवं नेपाल के बीच अद्वितीय संबंध हमारे प्रगाढ़ सांस्कृतिक संबंध और हमारी जनता के बीच घनिष्ठ संबंधों पर आधारित हैं। मैं इस मैत्री को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं।”

नेपाल के आम चुनावों के बाद नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेता प्रचंड ने चुनाव के पश्चात पाला बदल कर नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) के साथ गठबंधन कर लिया और दोनों पार्टियों के समझौते के तहत प्रचंड ने सरकार बनाने का दावा किया और राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने उन्हें देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। प्रचंड आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नई सरकार बनाने के लिए संसद के 169 सदस्यों का समर्थन हासिल करने के बाद दहल को तीसरी बार नेपाल का पीएम नियुक्त किया गया। दहल को राजनीतिक गलियारों में प्रचंड के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 2008 से 2009 तक और फिर 2016 से 2017 तक नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है।

छह दलों के गठबंधन ने पुष्प कमल दहल को प्रधानमंत्री के रूप में पेश करने का फैसला किया है। इसमें एक समझौता भी किया गया है। दहल ढाई साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे। नेपाल में बीते डेढ़ दशक में 13वीं बार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण का मंच तैयार हो गया है।